15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार को मैं भ्रष्टाचार नहीं मानता : बीजेपी सांसद का बयान

15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार को मैं भ्रष्टाचार नहीं मानता :  बीजेपी सांसद का बयान
BJP MP Janardhan Mishra on corruption

मध्य प्रदेश के रीवा में मीडिया सेमिनार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए BJP सांसद जनार्दन मिश्रा ने भ्रष्टाचार पर अजीब बयान दिया है. उनहोने 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार अगर सरपंच करता है तो उसे माफ कर देने की बात कही।  और कहा कि  7 लाख रुपये तो चुनाव लड़ने में खर्च हो जाते हैं और  7 लाख रुपये वह अगले चुनाव के लिए रखता है. महंगाई बढ़ जाए तो एक लाख रुपए और जोड़ लीजिए। इस तरह 15 लाख रुपए होते हैं। इसे मैं भ्रष्टाचार नहीं मानता। सांसद के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में जब उनसे इस बयान पर सवाल पूछा गया तो वे गोल-मोल जवाब देने लगे.

https://twitter.com/ANI/status/1475618002838036481?s=20

इस बीच उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना शुरू हो गई है. खासकर विपक्षी पार्टियों के नेता सांसद जनार्दन मिश्रा पर हमला बोल रहे हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वो कई बार अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. यही कारण है कि इस बार भी उन्होंने 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर सरपंचों को माफ कर देने की बात कही. इसका मतलब तो यह हुआ कि अगर कोई सांसद चुनाव में 15 करोड़ खर्च करता है तो उनकी नजर में किसी सांसद ने अगर 30 करोड का भ्रष्टाचार किया तो उसे भी भ्रष्टाचार नहीं माना जाएगा। उनके इस बयान का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में वे इस पर क्या सफाई पेश करते हैं या माफी मांगते हैं.