जय श्रीराम बोल : मस्जिद में घुसकर ईमामपर जानलेवा हमला, दाढ़ी भी काट दी : तीनों समाजकंटक पोलीस की पहुंच से बाहर
सिल्लोढ, 9 एप्रिल : रमजान के पवित्र महीने में 26 मार्च को जालना जिले के अनवा गांव की कदीम मस्जिद के इमाम हाफिज सैयद जाकिर मगरिब की नमाज के बाद 7:30 बजे कुरान की तिलावत करते हुए बैठे थे। उसी वक्त 3 समाज कंटक मस्जिद में घुस आए। इमाम को पकड़कर उठाया और उन्हें "जय श्री राम बोलने पर मजबूर करने लगे। मौलाना जाकिर ने जय श्री राम बोलने से इनकार किया, तो उन्हें खींचकर मस्जिद के आंगन में ले आए। लातों घूंसओंसए पीठ पीठ और गर्दन पर मुंह पर मारपीट की। एक समाज कंटक ने मुंह पर कपड़ा रखकर बताया। दम घुटने की वजह से वह बेहोश हो गए।
मौलाना की दाढ़ी काट दी गई। और उन्हें मरा हुआ समझकर मस्जिद के आंगन में औंधे मुंह एक दिया गया। मस्जिद के मोअज्जन जब ईशा की अजान देने के लिए मस्जिद में आए तब उन्हें मौलाना औंधे मुंह गिरे हुए नजर आए। तो उन्हें फौरन सिल्लोड के हॉस्पिटल में ले जाया गया। मौलाना की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें औरंगाबाद घाटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया। इलाज के दौरान आधी रात के बाद रात 2:00 बजे उन्हें होश आया।
इस घटना की इतला मिलने के बाद पारध पुलिस स्टेशन के ऑफिसर ने घाटी हॉस्पिटल पहुंचकर उनकी रिपोर्ट लिखकर इंडियन पैनल कोर्ट के सेक्शन 452, 295A,323,34 के तहत ऑफेंस रजिस्टर किया। आज औरत पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अभिजीत मोरे से कांटेक्ट करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। तीनो समाजकंटक पोलीस की पहोंच से बाहर है