सपा ने बीएमसी चुनाव 2026 की तैयारी तेज की, पार्लियामेंट्री बोर्ड गठित; 19 और 21 दिसंबर को होंगे उम्मीदवारों के इंटरव्यू
मुंबई, १८ डिसेंबर : (प्रतिनिधि) मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री अबू आसिम आजमी ने मुंबई महानगर के लिए एक अहम पार्लियामेंट्री बोर्ड का गठन किया है। यह बोर्ड आगामी बीएमसी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन, टिकट वितरण और चुनावी रणनीति से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेगा।
गठित पार्लियामेंट्री बोर्ड में पार्टी के कई वरिष्ठ और जिम्मेदार पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। बोर्ड के सदस्यों में अबू आसिम आजमी (विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष), यूसुफ इब्राहानी (कार्यकारी अध्यक्ष, मुंबई), रईस शेख (विधायक एवं महासचिव, मुंबई), कपिल पाटिल (विशेष आमंत्रित सदस्य), मेराज सिद्दीकी (मुख्य महासचिव, मुंबई), अजय यादव (उपाध्यक्ष, मुंबई), कुबेर मौर्या (महासचिव, मुंबई) और राहुल गायकवाड (महासचिव, मुंबई) का समावेश किया गया है।
पार्टी की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि बीएमसी चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू 19 दिसंबर 2025 और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू का स्थान और समय जल्द ही सभी को सूचित किया जाएगा। पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इन तिथियों पर उपस्थित रहने की पूरी तैयारी रखें।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समाजवादी पार्टी मुंबई के मुख्य महासचिव मेराज सिद्दीकी से संपर्क किया जा सकता है।
यह प्रेस विज्ञप्ति मेराज सिद्दीकी, मुख्य महासचिव, मुंबई, समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई है।