हॉकी के प्रति जुनून : खुद के पैसों से हॉकी स्टेडियम का निर्माण
अमरावती, 7 फरवरी : खेलो के प्रति आजकल आकर्षण बढ़ता जा रहा हैं, शिक्षा के साथ साथ खेलो के प्रति भी रूझान आज की युवा पीढ़ी में बढ़ रहा हैं, दुनिया के अनगिनत लोगो ने खेल के लिए अपना जीवन समर्पित किया हैं, जिसके कारण युवा खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा मिलती हैं।
हमारे देश का दुर्भाग्य हैं कि जनसंख्या की तुलना में हमारा खेलो में योगदान अत्यंत कम है, उसके लिए और भी कई कारण हो सकते है। महाराष्ट्र का अमरावती शहर यूं तो व्यापारिक, शिक्षा के साथ साथ खेलो के लिए भी एक जाना पहचाना नाम हैं, क्युकी एशिया का सबसे बड़ा शारीरिक शिक्षण मंडल "श्री.हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल" के रूप में अमरावती में ही हैं। अमरावती हॉकी के लिए भी खासतौर पर जाना जाता हैं, उसमें भी अमरावती का अल्पसंख्यक समुदाय विशेषतः हॉकी का बेहद शौकीन माना जाता हैं, शालेय जीवन से इस समुदाय के बच्चे अपने हाथों में हॉकी की स्टिक थाम लेते है, किन्तु हॉकी के लिए पश्चिमी क्षेत्र में जहाँ अल्पसंख्यक समाज बहुतायत संख्या में रहता हैं कोई मैदान नही हैं, इसलिए बच्चे शहर के अन्य मैदानों में जाकर हॉकी खेलते है। ऐसे में शहर के ही एक हॉकी प्रेमी ने इस समस्या का हल निकाला। अक्सर लोग सरकारी जमीन पर सरकारी रुपयों से या जनता से चंदा जमाकर खेल के मैदानों का निर्माण करते है, किन्तु इस शख़्स ने न सिर्फ हॉकी के स्टेडियम के लिए अपनी करोड़ो की कीमत की बेशकीमती जमीन दी,बल्कि अपने हि रूपयो से उस जमीन को समतल बनाया, जिसके लिए उसने खुद का ही एक रोड रोलर खरीदा और स्वयं उसे चलाते हुवे जमीन को समतल बनाया, और उस खेत को एक विशालकाय हॉकी के स्टेडियम रूप में कायाकल्प की, उस शख़्स का नाम हैं हाजी इरफान खान !
हाजी इरफान खान पेशे से एक बिल्डर हैं, वे "नेशनल बिल्डर एन्ड डेवलपर" के चेयरपर्सन हैं, और "सुफियान स्पोर्टिंग क्लब" के सर्वेसर्वा हैं। इन्होंने शहर के पश्चिमी छोर पर भातकुली रोड की अपनी कीमती जमीन को हॉकी का स्टेडियम बनाने के लिए दान में दे दी। अपनी उपजाऊ जमीन को समतल करने के लिए खुद का रोडरोलर खरीदा और रात दिन उसपर मेहनत कर उसे खेलने योग्य समतल बनाया, उस मैदान पर स्थानिक स्तर पर अनेक टूर्नामेंट्स का आयोजन किये गए । 15 मार्च 2022 को इस मैदान का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसके लिए विश्वप्रसिद्ध हॉकी ओलम्पियन मेजर ध्यानचंद के बेटे और हॉकी ओलम्पियन अशोक ध्यानचंद को आमंत्रित कर उनके हस्ते उद्घाटन किया गया,उनके साथ ही भारतीय हॉकी के एक और मशहूर विश्वस्तरीय खिलाड़ी मीर रंजन नेगी जिनके ऊपर "चक दे इंडिया" जैसी फ़िल्म बन चुकी हैं, के साथ जस्टिस अनिल वर्मा को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।
हाल ही में 27 फरवरी से हाजी इरफान खान ने इसी मैदान पर राज्य स्तरीय डे-नाईट हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया,इस आयोजन में भाग लेने के लिए राज्यभर से कई नामचीन हॉकी क्लब/एकेडमी ने भाग लिया।
अक्सर ऐसे आयोजन के लिए आयोजक स्पॉन्सर्ड की मदत लेते है ,विधायक/सांसद फंड लेते है, किन्तु हाजी इरफान खान ने किसी की भी मदत न लेते हुवे स्वयंबुते इस टूर्नामेंट का आयोजन किया, खिलाड़ियों के रहने खाने का बेहतरीन इंतेज़ाम किया, आकर्षक ट्राफी एवम नकद इनाम राशि की घोषणा की। टूर्नामेंट डे-नाईट होने के कारण विशालकाय फ्लड लाइट का इंतजाम किया गया। टूर्नामेंट को विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार लिया गया, अनुभवी रेफ्रिज की सेवाएं ली गई, पूरे मैदान में खेल को सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कैद किया गया, एवम विवादास्पद निर्णयों के लिए थर्ड अंपायर के रूप में सीसीटीवी के फुटेज का सहारा लिया गया,जिसके कारण पूरे टूर्नामेंट के दौरान किसी भी निर्णय में किसी को कोई एतराज करने का मौका नही मिला।
अमरावती में हॉकी के लिए हाजी इरफान खान के द्वारा किये हुवे इस अतुलनीय योगदान की दखल लेते हुवे अमरावती विभागीय क्रीड़ा व सेवा उपसंचालक श्री.विजयकुमार सन्तान के द्वारा उनका सत्कार कर उन्हें अभिनंदन पत्र दिया गया। इस अवसर पर अमरावती ही नही सम्पूर्ण विदर्भ में हिंदी पाठकों का सबसे चहेता हिंदी अखबार प्रतिदिन के संस्थापक/संपादक श्री.नानक आहूजा, वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री.राहुल आठवले,इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, एड.डॉ.मनीष सिरसाठ और इमरान ख़तीब ने भी हाजी इरफान खान का अभिनंदन किया। इस मौके पर इकबाल साहिल, इलियाज खान,सैयद वसीम, शोएब खान,शेख सलीम,सानी (अमीर) खान, शेख आसिफ, शेख जुबेर, बिलाल काज़ी, मोहम्मद आसिफ, शादाब खान इत्यादि मौजूद थे।